Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगर एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी, उड़ान का रास्ता साफ

कुशीनगर एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी, उड़ान का रास्ता साफ

कुशीनगर (हि.स.)। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को डीजीसीए ने मंगलवार को लाइसेंस जारी कर दिया है। कुशीनगर का यह एयरपोर्ट देश का 87वां व उप्र का तीसरा लाइसेंस प्राप्त एयरपोर्ट बन गया है।

कुशीनगर एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी, उड़ान का रास्ता साफ

नई दिल्ली में एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने डीजीसीए से लाइसेंस प्राप्त किया। डाइरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए)की आपत्तियां लाइसेंस में बाधक बन रही थीं। जिसके चलते एयरलाइंस कम्पनियां उड़ान के लिए आने से कतरा रही थीं। तीन माह पूर्व डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट का दौरा किया। टीम ने 21 बिंदुओं पर खामियां पाई थी। टीम ने एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया (एएआई) को नोटिस देकर आपत्तियां दूर करने की बात कही थी।
एएआई ने आपत्तियां दूर कर पुनः लाइसेंस के लिए प्रस्तुत हुई। जांच के बाद डीजीसीए ने लाइसेंस जारी कर दिया। दूसरी तरफ एएआई ने एयरलाइंस कम्पनियों को उड़ान शुरू करने के लिए आमंत्रित कर दिया है। स्पाइस जेट, इंडिंगो, गो एयर, एयर इंडिया, थाई एयरवेज, मिहिर लंका समेत एक दर्जन से अधिक देशी विदेशी कम्पनियों को न्योता गया है। फोकस बौद्ध व खाड़ी देशों से जुड़ी एयरलाइंस कम्पनियों पर है।
निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि फोर सी कैटगरी में लाइसेंस मिला है। इस एयरपोर्ट से डोमेस्टिक व इंटरनेशनल दोनों प्रकार की उड़ान होगी। एयरलाइंस कम्पनियां सम्पर्क में हैं। बातचीत चल रही है।
सरकार तय करेगी उद्घाटन की तिथि
एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि केंद्र व प्रदेश सरकार के स्तर पर लंबित है। पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों व श्रीलंका की फ्लाइट की लैंडिंग से उद्घाटन की रूपरेखा बनी थी। किन्तु कोविड-19 संक्रमण के चलते मामला टल गया। अब हम कभी भी उड़ान के लिए तैयार हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular