-ग्रामीणों ने पहले प्रेमी की पिटाई की, फिर परिजनों को बुलाकर मंदिर में शादी करा दी
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के गांव भठही बाबू में प्रेमिका के घर आत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने धर दबोचा। पहले प्रेमी की पिटाई की, फिर दोनों के परिजनों को बुलाकर मंदिर में शादी करा दी। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने चली गई। वहीं पुलिस ने दोनों बालिगों का बयान दर्ज किया गया है। मामला कसया थाना क्षेत्र के गांव भठही बाबू का है।
जानकारी के मुताबिक भठही बाबू निवासी एक युवक का गांव की ही रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमिका के घर में दोनों थे। इसी बीच उनको इसकी भनक लग गई। दोनों के आपत्तिजनक अवस्था में मिलने पर ग्रामीणों ने पहले प्रेमी की पिटाई की फिर परिजनों को बुलाया। बाद में माता-पिता व संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में गांव में स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात में प्रेमी लड़की से मिलने उसके घर आ गया था। इस दौरान इसकी भनक लड़की की मां को लगी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीण पहुंच गए। शादी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को अपने अभिरक्षा में थाने ले जाकर चली गई।
कुशीनगर : आधी रात बॉयफ्रेंड को घर बुलाया, परिवार वालों ने आपत्तिजनक हालत में मिले
RELATED ARTICLES
