लखनऊ(हि.स.)। कुर्मी युवा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि कुर्मी महापंचायत में जुटने वाली भीड़ के लिए रमाबाई अम्बेडकर मैदान का चयन किया गया है। रमाबाई मैदान में 26 सितम्बर को करीब एक लाख कुर्मी समाज के लोगों का उत्तर प्रदेश की राजधानी में जुटना होगा।
बताया कि कुर्मी युवा महासंघ के कुर्मी महापंचायत को विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन कर दिया है। हम अपनी मांगों को लेकर कुर्मी महापंचायत करने जा रहे हैं और मांगों पूरी ना होने पर प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम भी करेंगे।
उन्होंने प्रमुख मांगों के बारे में बताया कि कुर्मी युवा महासंघ तत्काल प्रभाव से गन्ने के मूल्य वृद्धि और नकद भुगतान की मांग करती आयी है। इसी क्रम में जातिगत जनगणना एवं जातीय अनुपात में आरक्षण, राजनीतिक एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण चाहिए। प्रमुख मांगों के साथ 26 सितम्बर लखनऊ चलो का नारा दे दिया गया है।
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुर्मी महापंचायत को लेकर प्रचार प्रसार और सूचीबद्ध नेताओं को लखनऊ पहुंचाने की तैयारी चल रही है।
