Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकुण्डा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले की चुनाव आयोग से...

कुण्डा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले की चुनाव आयोग से शिकायत

लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमण्डल ने रविवार को चुनाव आयोग कार्यालय पहुँचकर प्रतापगढ़ जिले की कुण्डा विधानसभा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले की शिकायत की है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने सपा प्रत्याशी पर हमले की लिखित शिकायत दी है।

कुंडा के पहाड़पुर में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर उस समय हमला हुआ जब वह क्षेत्र के बूथों पर भ्रमण करने निकले थे। हवाई फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी है। चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा का चुनाव जब से शुरू हुआ तब से हम शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुण्डा में हमारे प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया गया। बूथों पर कब्जा किया जा रहा है। धमकी दी जा रही है। लोकतंत्र खतरे में हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।

कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने कहा कि राजा भैया के लोगों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया है। अपनी हार से बौखला गये हैं राजा भैया। सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 396 व 53 पर कुछ लोग बूथ को घेरे हुए हैं और वोट नहीं करने दे रहे हैं एवं बूथ कैपचरिंग का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा 246 के बूथ संख्या 213, 214 पर बूथ कैपचरिंग होने की शिकायत समाजवादी पार्टी ने की है।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

गुलशन यादव पर हुए हमले के बाद सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि शीशे तोड़ने से हौंसले नहीं तोड़े जा सकते। कुण्डा अब गुलशन से ही गुलशन होगा।

बृजनन्दन

RELATED ARTICLES

Most Popular