Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकिसी भी परिस्थिति में पवित्र नदी में गंदगी न जाने पाएं :...

किसी भी परिस्थिति में पवित्र नदी में गंदगी न जाने पाएं : प्रहलाद पटेल

केन्द्रीय जलशक्ति एवं खाद्य संस्करण मंत्री ने जन्मभूमि, बांके बिहारी व गोवर्धन के किए दर्शन पूजन

नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा स्वर्णिम युग की हो गई शुरूआत, भगवान की ही कृपा

मथुरा(हि.स.)। केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य संस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सपरिवार सहित रविवार को वृंदावन श्रीबांकेबिहारी मंदिर और श्रीराधाबल्लभ मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि तथा गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह भगवान की कृपा ही है और शायद अब स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि नदियों के जल को शुद्ध करने के लिए मोदी सरकार आने के बाद से काम हो रहा है। निरंतर विचार कर रहे हैं कि एसटीपी प्लांट से ओवरलोड कैसे कम हो। किसी भी परिस्थिति में किसी भी पवित्र नदी उसमें गंदगी न जाने पाये। इससे हमारी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान की प्रबंध-समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त करने की मांग को लेकर केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब हो कि, यमुना नदी की शुद्धता को लेकर मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने मुहीम छेड़ दी है। बीते दिनों उन्होंने दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्रियों सहित सीएम योगी से मथुरा के विकास एवं यमुना प्रदूषण मुक्ति के लिए कहा था। इसको लेकर रविवार को सपरिवार हरियाली अमावस्या पर यहां पहुंचे केन्द्रीय जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने सबसे पहले परिवार के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन दिए। यहां उन्होंने मसानी एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया, इसके बाद वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। ब्रज में आकर प्रहलाद पटेल भक्ति के रंग में नजर आए।

यमुना में गिर रहे नालों को बंद कराने की मांग

श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान की प्रबंध-समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने यमुना नदी में गिर रहे नालों को बंद कराने संबंधी ज्ञापन केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री को सौंपा। इस पर उन्होंने साथ में आए एनएमसीजी के निदेशक देवेंद्र मथुरिया से कोसी ड्रेन, मासूम नगर व कोयला अलीपुर ड्रेन को अभी तक योजना में सम्मिलित न किए जाने का कारण पूछा। साथ ही इसका समाधान कराने के लिए निर्देशित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular