Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजन'किसी का भाई किसी की जान' से सामने आई सलमान खान की...

‘किसी का भाई किसी की जान’ से सामने आई सलमान खान की पहली झलक

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हालांकि फिल्म के टाइटल को लेकर पहले खूब संशय की स्थिति थी। पहले इस फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रखा गया था, फिर खबर आई कि फिल्म का नाम ‘भाईजान’ है। लेकिन अब सलमान खान ने शॉर्ट टीजर जारी कर बता दिया है कि फिल्म का नाम फाइनल हो गया है और इसका टाइटल होगा ‘किसी का भाई किसी की जान।’ इसके साथ ही फिल्म से सलमान खान की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसमें वे खुले लंबे बालों में, आंखों पर चश्मा लगाए और सिग्नेचर ब्रेसलेट पहने हुए मोटरसाइकल पर नजर आ रहे हैं ।

‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वहीं फिल्म में शहनाज भी अहम भूमिका में होगी। इन सब के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल, शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे । भाईजान एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। फिल्म के इसी साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।

सुरभि सिन्हा/कुसुम

RELATED ARTICLES

Most Popular