किसान से 9.5 लाख रुपये के लोन माफ कराने के नाम पर 2 लाख ठगे, दी तहरीर
मुरादाबाद (हि.स.)। थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर निवासी किसान ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि एक आरोपित ने उससे साढ़े नौ लाख रुपये का बैंक लोन माफ कराने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित किसान अब अपनी रकम आरोपित से वापल मांग रहा है तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित किसान ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
शरीफ नगर निवासी किसान मुर्तजा अली पुत्र रुकनुद्दीन ने थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वर्ष 2021 में एक निजी बैंक से साढ़े नौ लाख रुपये का लोन लिया था। वह बैंक की किस्तों की अदायगी समय से करता आ रहा था। तभी उसके पास एक परिचित पहुंचा और लोन माफ कराने के नाम पर उसका आधार कार्ड, दो फोटो और दो लाख रुपये ले लिए। वह पीड़ित किसान को झांसा देता रहा कि उसका लोन माफ करा दिया गया है। लेकिन हाल ही में उसे लोन के ब्याज का एक लाख 31 हजार रुपये जमा करने के लिए मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। उसने आरोपित से अपना रुपये वापस मांगे तो उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
निमित/आकाश