किसान तो बस अपना अधिकार मांग रहा:वरुण गांधी
-मैंने कभी सांसद की तनख्वाह नही ली
-सरकारी आवास और गाड़ी का भी मोह नहीं किया
बरेली (हि स.)।भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है, किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए उन्होंने कहा कि किसान केवल देश से अपना अधिकार मांग रहा है और उस अधिकार को दिलाने के लिए हम जैसे लोग राजनीति में आए हैं। वरुण गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा में बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे हैं।
किसानों के हक़ में भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार आवाज उठा रहे हैं। बरेली के बहेड़ी विधानसभा के अलग-अलग गांव में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे वरुण गांधी ने एक बार फिर से सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि किसान देश से कुछ नहीं मांग रहा, वह अपना अधिकार मांग रहा है। उस अधिकार को दिलाने के लिए हम जैसे लोग राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि इतने साल से मैं सांसद हूं, आपने कभी सुना कि वरुण गांधी ने किसी को तंग किया । कभी आपने सुना कि मैंने कभी झगड़ा कराया या किसी गांव में पार्टी बंदी कराई । कभी आपने सुना कि मैंने ₹1 का भ्रष्टाचार किया। आपको पता है कि बाकी जो नेता हैं, वह क्या क्या करते हैं, आप अच्छी तरह जानते हैं। मैं नाम नहीं लेना चाहता, थानों से, खनन से, प्रधानों से, इधर उधर से लेकिन मैंने तो आज तक अपनी तनख्वाह तक नहीं ली सांसद की, मैंने तो आज तक सरकारी आवास नहीं लिया, सरकारी गाड़ी में कभी नहीं घूमा। मैंने एक चीज तय की है एक ईमानदारी और दूसरी बहादुरी। उन्होंने किसानों से कहा कि आपने हमें ताकत दी है ।
वरुण गांधी ने कहा कि हमारा रास्ता सत्य का है और हमारा रास्ता केवल एक है कि आप का हिस्सा कैसे बढ़े। देश में आपकी आवाज की धार कैसे बढ़े और आपके बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल बने और यही मुझे करना है।