किसान की हत्या करने वाले हमलावर पुलिस पकड़ से बाहर

गाजियाबाद (हि.स.)। थाना टीला मोड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रिस्तल के पास 40 वर्षीय किसान की हत्या करने वाले हमलावर अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्राम रिस्तल के नजदीक रविवार की देर रात प्रमोद नाम के किसान की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते प्रमोद को पहले भी धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने तीन घंटे तक हंगामा किया था। पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह से समझाकर शांत किया और प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपितों की तलाश की जा रही है।

परिजनों के मुताबिक, रविवार की देर रात प्रमोद कुत्तों को रोटी डालने के लिए घर के पास खेत में गए थे। वहां पर खड़े बदमाशों ने कई राउंड गोली चलाकर हत्या कर दी। इसमें लालू को पांच गोली लगी। पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल का कहना है कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला चुनावी रंजिश का लग रहा है।

फरमान/दिलीप

error: Content is protected !!