Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश किसानों को मिलेगा संकर मक्का, संकर बाजरा एवं संकर ज्वार के बीज

 किसानों को मिलेगा संकर मक्का, संकर बाजरा एवं संकर ज्वार के बीज

– सूखा और अवर्षण के कारण खरीफ की फसल की बुवाई न कर पाने वाले किसान को लाभ

वाराणसी(हि.स.)। सूखा और अवर्षण के कारण खरीफ की फसल की बुवाई न करा पाने वाले किसानों को स्टाल-प्रदर्शनी लगाकर संकर मक्का, संकर बाजरा एवं संकर ज्वार का बीज उपलब्ध कराया जायेगा।

उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में विशेष अभियान के तहत पांच अगस्त तक स्टाल और प्रदर्शनी लगेगी। प्रदर्शनी में अधिकृत संकर बीज कम्पनी की ओर से किसानों को अनुदान पर संकर मक्का, संकर बाजरा एवं संकर ज्वार के बीज बिक्री-वितरण कराया जायेगा। देय अनुदान की धनराशि निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे कृषकों के सम्बन्धित बैंक खाते में स्थानांतरित की जायेगी।

जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि मेसर्स नूजीविडू सीड्स लिमिटेड व मेसर्स कावेरी सीड्स प्रा०लिo को जनपद वाराणसी में उक्त संकर बीज वितरण के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने इन फर्मों को निर्देशित किया है कि 05 अगस्त तक उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में अपनी कम्पनी का स्टाल-प्रदर्शनी लगाकर संकर मक्का, संकर बाजरा एवं संकर ज्वार का बीज किसानों में वितरित कराएं।

श्रीधर

RELATED ARTICLES

Most Popular