किसानों को दोगुनी आय वाली एमएसपी, बीजेपी सरकार कब देगी : अखिलेश यादव

 आगरा(हि.स.)| पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश यादव के घर शादी समारोह में शिरकत करने आगरा पहुंचे| इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए किसान आंदोलन को लेकर किसानों को बधाई दी| 
उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने इस कृषि अध्यादेश का विरोध दोनों सदनों में किया था, और आज भी विरोध में ही खड़ी है| यह कानून वास्तव में किसानों का डेथ वारंट ही है| उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जब भी आगरा किसी कार्यक्रम में आते हैं, तो किसानों को दोगुनी आय करने का सपना दिखाते हैं| मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह किसानों को दो गुनी आय वाली एमएसपी कब देंगे|

error: Content is protected !!