किसानों के लिए सब्जियों की पैदावार कर लाभ कमाने का सबसे अच्छा माह अप्रैल
लखनऊ (हि.स.)।सब्जी मंडियों में सर्वाधिक उपयोग की जाने वाली पांच प्रकार की सब्जियों में टमाटर, तरोई, लौकी, बैंगन और भिंडी की बेहद मांग है। मंडी में मांग बढ़ने के कारण पांच सब्जियों के मूल्य में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में सब्जी किसान के लिए इन पांच प्रकार की सब्जियों की पैदावार कर लाभ कमाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल माह है।
उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान सब्जियों की खेती करता आया है। मार्च माह के बाद से जून माह के बीच किसानों के खेत खाली रहते हैं और ऐसे वक्त में किसान अपने खेत में सब्जी पैदावार करता है। जनपद स्तर पर बने कृषि केन्द्र से किसान अक्सर सलाह भी लेते रहते हैं। वस्तुतः अप्रैल माह में गर्मियों की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में सब्जी उगाने में पानी की बहुत आवश्यकता पड़ती है। जल प्रबंधन करने वाले ज्यादातर किसानों को टमाटर, बैंगन की खेती करते देखा जाता है।
सब्जियों का मूल्य वृद्धि होनी सम्भव
सीतापुर रोड स्थित मंडी में सब्जी का कारोबार करने वाले अनिल सोनकर ने कहा कि लौकी, बैंगन और टमाटर का मूल्य अभी तो सामान्य है। आने वाले वक्त में तीनों ही सब्जियों के मूल्य में वृद्धि होनी ही है। भिंडी और तोरई का मूल्य तो पहले से ही बढ़ा हुआ है। मंडी में आने वाले किसानों के पास जब पैदावार नहीं होगी तो रेट तो बढ़ना ही है।
लखनऊ के निकट जनपदों में खेती कर रहे किसान
अप्रैल माह की शुरुआत में जहां सब्जियों की मांग बढ़ रही है तो उसे देखते हुए लखनऊ जनपद के निकट वाले जनपदों उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर में किसानों ने सब्जी उगाना शुरु कर दिया है। सीतापुर जनपद के किसान सतीश ने कहा कि उन्होंने बड़े क्षेत्र में टमाटर और कुछ जगह में भिंडी लगायी है। आने वाले समय में मांगलिक कार्यक्रम भी शुरु होंगे, जिसमें सब्जियों की मांग भी रहेगी और उसे बेचकर लाभ भी कमाया जा सकेगा।
घर में उगाये टमाटर, बैंगन, लौकी जैसी सब्जियां
छत पर बागवानी के विशेषज्ञ जगदीश प्रसाद ने बताया कि आजकल लोगों ने अपने घर की छत पर ही सब्जियां उगाना शुरु कर दिया है। छत पर बागवानी का हर व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए। सबसे पहले गमले या बोरी में मिट्टी एवं गोबर की खाद को भरे और इसके बाद टमाटर के बीज से बागवानी की शुरुआत करें। टमाटर उगाने के बाद लौकी, बैंगन या कोई अन्य सब्जियों को उगाने में जुटे। घर में ही सब्जियां उगाये और स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य का लाभ भी प्राप्त करें।
गोबर के खाद का करें उपयोग
कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञों की मानें तो सब्जी उगाने के लिए गोबर की खाद का उपयोग सबसे ज्यादा महत्व रखता है। गोबर गोमूत्र से बनने वाली खाद का किसान खेतों में उपयोग करेंगे तो उससे स्वास्थ्यवर्धक सब्जियां उगेगी। घरों में भी गमलों में गोबर की खाद जीवन का मूल्य बढ़ाने का काम करती है। जिसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग होना चाहिए।
शरद