Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकिसानों के अनुकूल है मौसम, रवी की फसलों की करें बुवाई

किसानों के अनुकूल है मौसम, रवी की फसलों की करें बुवाई

उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम आसमान में छाये रहेंगे बादल

कानपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। दक्षिणी पश्चिमी मानसून की वापसी के बाद हुई झमाझम बारिश से जहां सर्दी बढ़ने लगी तो वहीं मौसम किसानों के अनुकूल हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक यह मौसम रवी फसलों की बुवाई के लिए बेहतर है और बिना समय गवांए किसान बुवाई तेज कर दें।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि तापमान सामान्य चल रहा है। इसके साथ ही आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये हुए हैं। इस मौसम में रवी फसल की बुवाई बेहतर होगी और बीज भी जल्दी अंकुरित होगा। मौसम अगर इसी तरह अनुकूल रहा तो रवी की फसल का उत्पादन भी बेहतर होगा। बताया इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे किंतु बारिश की कोई संभावना नहीं है। अतः किसानों को सलाह दी जाती है कि वे खरीफ की खड़ी फसलों की कटाई/मड़ाई तथा रबी की फसलें जैसे-गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी, आलू एवं सब्जियों आदि की बुवाई के लिए मौसम अनुकूल हैं।

बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 94 प्रतिशत और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 44 प्रतिशत रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular