किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बाराबंकी (हि.स.)। कोठी थाना क्षेत्र के असौरी गांव निवासी उमेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री चांदनी ने कमरे में पंखे के कुण्डे में साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह परिजनों को हुई। बेटी का शव फंदे से लटका देख परिजनों ने बिना समय गंवाएं घटना की जानकारी कोठी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। परिवारजनों ने पुलिस पूछताछ में बेटी के फांसी लगाए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
पंकज/मोहित