किराना दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
कानपुर (हि.स.)। बिठूर थाना क्षेत्र के महर्षि बाल्मीकि नगर में शुक्रवार भोर किराने की दुकान में आग लगने से नगदी समेत लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और अथक प्रयास के बाद काबू पाया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रहा है।
बिठूर क्षेत्र में स्थित महर्षि बाल्मीकि नगर में हरिओम की बालाजी जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। प्रतिदिन की भांति वह दुकान बंद करके बीती रात अंदर घर चले गए। अर्धरात्रि डेढ़ बजे आसपास के लोगों ने उनकी दुकान से धुंए का गुब्बार उठते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर आस पास के लोग और दुकान मालिक पहुंचे और आग देख बुझाने का प्रयास किया। इस बीच आग की सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई और तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर आ गई। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
पीड़ित दुकानदार हरिओम कहना है कि आग की लपटों ने दस हजार रूपये नगद एवं लगभग दस लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। दुकानदार ने पुलिस को आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है।
महमूद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310