काशी विद्यापीठ की 18 से शुरु होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित,अब 25 सितम्बर से शुरु होगी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 18 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई हैं। ये परीक्षाएं अब 25 सितम्बर से प्रारम्भ होगी।
बुधवार की शाम विश्वविद्यालय के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक डा.एसएल मौर्य ने बताया कि परीक्षाओं का संशोधित समय सारिणी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर एवं एमटीटीएम चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगी। माना जा रहा है कि विवि से संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा केंद्र निर्धारण में असमर्थता जताने पर परीक्षा समिति ने परीक्षाओं को स्थगित किया है। कोरोना संकट काल में परीक्षा सेंटर पर एक कमरे में 23 छात्रों को बैठाने के कारण नियत तिथि पर परीक्षा कराने में परेशानी आ रही थी। इसके पहले परीक्षाएं 17 सितंबर से होनी थीं, लेकिन पितृ विसर्जन के कारण 18 सितंबर से टाइम टेबल जारी किया गया था।