काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का हिम श्रृंगार,बाढ़ और कोरोना से मुक्ति दिलाने की गुहार

वाराणसी (हि.स.)। सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर शुक्रवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का हिम श्रृंगार किया गया। दरबार में बाबा की अद्भुत हिम श्रृंगार झांकी का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। दोपहर में मंदिर के पुजारी पवन उपाध्याय ने बाबा की वृहद आरती के बाद 56 भोग और मदिरा का भोग लगाया ।

इसके पहले मंदिर परिसर को बेला के फूल, गुलाब की पंखुड़ी और अशोक की पत्तियों से सजाया गया। बाबा के श्रृंगार में विभिन्न प्रकार के फलों केला, सेब, नासपाती, अनार, संतरा से सजाया गया। बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया गया। महंत पवन उपाध्याय ने बताया कि बाबा का वार्षिक हिम श्रृंगार किया गया। कोरोना काल को देखते हुए भक्तों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराते हुए दर्शन पूजन के लिए अनुमति दी गई। विशेष पूजा में बाबा से कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने बताया कि बाबा कालभैरव का पूजन करने से समस्त बाधाओं से मुक्ति मिलती है। दुश्मन का सर्वनाश होता है,बाबा के दंड में आवाज नही होती। पुजारी ने बताया कि बाढ़ संकट से निजात दिलाने के लिए बाबा का विशेष पूजन अर्चन किया गया।

error: Content is protected !!