काशी, कानपुर समेत उप्र के 43 जिलों में बारिश की चेतावनी
कानपुर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 43 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। कानपुर मंडल समेत प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, सहारानपुर, नोएडा एवं अन्य इलाकों में शनिवार रात को बारिश हुई।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एसएन सुनील पांडेय ने रविवार को बताया कि 28 जून तक उत्तर प्रदेश में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। चक्रावाती तूफान बिपरजाॅय का असर अब पूरी तरह समाप्त हो गया है। बिपरजॉय और बंगाल की खाड़ी में आए नए चक्रवात की वजह से उत्तर प्रदेश की तरफ मानसून तेजी से आगे बढ़ा है। इसका ही नतीजा रहा कि मानसून जहां 28 जून के आसपास आना था, वहीं चार दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है।
मौमस विभाग के मुताबिक मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल , बरेली, बदायू, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बराबंकी, लखीमुपर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राम बहादुर/पवन