कालेज की भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश, संघर्ष समिति गठित

संवाददाता

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के कस्बा कर्नलगंज में तालाब, जलमग्न भूमि, नजूल व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के बाद अब कालेज का खेल मैदान भू माफियाओं की नजर में आ गया है। करीब तीन हजार बच्चों के खेल मैदान को कूटरचित आधार पर बैनामा कराया गया है। कस्बे के सबसे पुराने कन्हैया लाल इंटर कालेज के खेल मैदान की भूमि का बैनामा होने का विरोध शुरू हो गया है। कालेज की भूमि व बच्चों के खेल मैदान को बचाने के लिये कालेज के हाल कमरे में रविवार को कालेज के प्रबन्धक की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नेता अवधेश सिंह ने व संचालन त्रिलोकी नाथ तिवारी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये कालेज के प्रबंधक कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा कि उनके पूर्वज लाला कन्हैया लाल ने वर्ष 1952 में रियासत की भूमि भैया भगवती प्रसाद से लेकर भूमि पर कब्जेदार काश्तकारों से बैनामा करवाकर कन्हैया लाल इंटर कालेज का निर्माण कराया था। शेष बची भूमि क्रीड़ास्थल के रूप में उपयोग की जा रही थी।
नगर की बेशकीमती भूमि होने की वजह से उस पर भू माफियाओं की निगाहें टिक गई। बीते 30 जुलाई को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर उसका बैनामा भी करा लिया गया है, जिसे भू माफियाओं से बचाकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने के लिये कन्हैया लाल इंटर कालेज बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया जाना आवश्यक है। संघर्ष समिति का संयोजक त्रिलोकी नाथ तिवारी को बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका सर्वसम्मति से समर्थन करते हुये अन्य पदाधिकारियों का चयन कर आंदोलन की कमान उन्हें सौंपी गई। नेता अवधेश सिंह व त्रिलोकी नाथ तिवारी ने कहा कि इंटर कालेज से क्षेत्र की जनभावना जुड़ी है। कालेज को व उसके क्रीड़ा स्थल को बचाने के लिये जनता का सहयोग हासिंल कर हर स्तर की लड़ाई लड़ी जायेगी। बैठक में बैनामा करने व कराने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने पर भी विचार किया गया। बैठक में धनलाल मिश्र, ध्रुव कुमार तिवारी, इफ्तिखार अंसारी, त्रियुगी नारायण दूबे, गिरजा शंकर गोस्वामी व सुनील कुमार आदि अनेकों लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!