कार का दरवाजा लॉक होने से खेल रहे दो मासूम की दम घुटने से मौत

रायबरेली (हि. स.)। डीह थाना क्षेत्र में खड़ी कार के अंदर दो मासूम खेल रहे थे। अचानक कार का दरवाजा लॉक हो गया। इससे दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। परिवार ने पुलिस को कोई जानकारी दिए बिना शवों को दफना दिया। बुधवार को घटना की जानकारी होने पर पुलिस जांच कर रही है।

डीह कस्बे के कजियाना मोहल्ले में रहने वाले राशिद की बहन चांदनी अपने बेटे अब्दुल्लाह (04) के साथ मायके आई थी। मंगलवार शाम के समय चांदनी का बेटा अब्दुल्लाह और उसके भाई का छह साल का बेटा कौनैन खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों मासूम घर के पीछे खड़ी सफारी कार का दरवाजा खोलकर उसमें बैठकर खेलने लगे। काफी देर तक परिजनों को बच्चे नजर नहीं आए तो वह लोग इधर उधर ढूंढने लगे। देर रात परिजनों ने देखा कि घर के पीछे खड़ी सफारी के अंदर लाइट जल रही है। परिजन वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। वहां सफारी के भीतर अब्दुल्लाह मृत अवस्था में पड़ा था, जबकि कौनैन बेहोशी की हालत में था। परिजन कौनैन को लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बिना आनन-फानन दोनों शवों को दफना दिया।

डीह थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है, सुबह मीडिया के जरिये जानकारी हुई है जांच की जा रही है।

रजनीश/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!