कार्यकर्ताओं को सियासी गुर सिखा कर तेलंगाना गए प्रधानमंत्री मोदी

-पार्षदों से उनका दायित्व पूछा और उन्हें कर्तव्यनिष्ठ का पाठ भी पढ़ाया, मिशन 2024 की तैयारी में जुटने का आह्वान

वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि प्रवास के बाद शनिवार सुबह बरेका खेल मैदान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से तेलंगाना के वारंगल के लिए रवाना हो गए। दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार शाम हरहुआ वाजिदपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के पहले अपने संसदीय क्षेत्र काशी सहित पूरे पूर्वांचल को 12110 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

इसमें 10 हजार 720 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1389 करोड़ की 10 प्रोजेक्ट का शिलान्यास शामिल है। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री ने देर शाम बरेका गेस्ट हाउस में पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की टिफिन बैठक में शिरकत की। प्रधानमंत्री ने एक सामान्य कार्यकर्ता के भाव से आत्मीय माहौल में लगभग एक घंटे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ संवाद कर टिफिन भी किया। टिफिन में प्रधानमंत्री ने खिचड़ी और नेनुआ की सब्जी खाई।

इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ टेबल पर मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, महानगर मंत्री अनुपम गुप्ता और पार्षद कुसुम पटेल बैठी थीं। मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा के अनुसार सभी कार्यकर्ता अपना-अपना टिफिन लेकर आए थे। प्रधानमंत्री के टिफिन में रोटी, मिक्स सब्जी, खिचड़ी और नेनुआ की सब्जी थी। उन्होंने केवल खिचड़ी और नेनुआ की सब्जी खाई।

पार्षद सिद्धनाथ शर्मा के अनुसार वह प्रधानमंत्री के बगल में ही बैठे थे। प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि अब तक कितनी बैठक हो चुकी है तो मैंने उनको बताया कि अभी दो बैठकें ही हुई हैं। इसके बाद दूसरा सवाल पूछा कि आप लोगों को कितना मानदेय मिलता है तो मैंने कहा कि मैं अभी नया-नया हूं लेकिन मुझे पता चला है कि शायद 1500 रुपये मानदेय मिलते हैं। इस पर प्रधानमंत्री मुस्कराए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संवाद किया। सबका हाल जाना और मिशन 2024 की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्षदों से उनका दायित्व पूछा और उन्हें कर्तव्यनिष्ठ का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि जो काम कभी कांग्रेस व सपा करती थी, उसे भूलकर नहीं करना। परिवारवाद, जातिवाद व भ्रष्टाचार से उठकर अलग पहचान बनाएं। राजनीति में आए हैं तो निस्वार्थ भाव से सेवा करें।

उन्होंने कहा कि नेता, कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दें। प्रधानमंत्री ने कहा, जिस बूथ पर कम वोट मिला वहां जरूर सम्पर्क करें। मतदान के लिए उन्हें धन्यवाद दें। उनकी समस्याएं व शिकायतों को नोट करें और समाधान में जुटे जाएं। उन्होंने हाथ उठवाकर जाना कि कितने पार्षद पहली बार निर्वाचित हुए हैं। कौन कितनी बार से पार्षद हैं।

प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपने कौन सा ऐसा कार्य किया जिससे स्वयं संतुष्टि महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि जीत का अभिमान न करें। हर शनिवार व रविवार को सुबह 7 से 10 बजे वार्ड में निकलें और जनसमस्याओं को नोट करें। नगर निगम के दफ्तर रोज जाएं और समस्याओं का निराकरण कराएं। माह में कम से कम एक बार टिफिन बैठक जरूर करें।

टिफिन बैठक का आयोजन केंद्र सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों के प्रचार के लिए भाजपा महानगर कमेटी की ओर से महाजनसम्पर्क अभियान के तहत किया गया था। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। संचालन काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने किया। सहभोज में 63 पार्षदों के अलावा महापौर, महानगर के सभी पदाधिकारी व सभी मंडल के अध्यक्ष व तीन विधायक, दो मंत्री मौजूद रहे।

हर टेबल तक गए प्रधानमंत्री

खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री मंच को छोड़कर पार्षदों के बीच टिफिन करने पहुंच गये। भोजन के बाद उन्होंने सभी पार्षदों, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के टेबल तक जाकर हालचाल लिया। कार्यकर्ताओं को शांत देखकर कहा आपस में चर्चा करें। भोजन पर आये हैं। हंसी-विनोद भी होना चाहिए। बैठक के लिए सभी पार्षद अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे। ज्यादातर पार्षदों के टिफिन में मोटे अनाज के व्यंजन थे। प्रधानमंत्री ने बरेका सभागार में ‘सरकार से बड़ा संगठन’ का संदेश दिया। टिफिन बैठक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

श्रीधर

error: Content is protected !!