कार्डियक साइंस में हुई तरक्की को लेकर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

– मैक्स अस्पताल ने किया जनजागरूकता कार्यक्रम

– डॉ पंकज ट्रेनिंग के लिए चयनित, जायेंगे कनाडा

प्रयागराज (हि.स.)। नई दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने कार्डियक साइंस के क्षेत्र में हुए मेडिकल एडवांसमेंट के बारे में प्रयागराज स्थित यूनाइटेड मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अवेयरनेस सेशन आयोजित किया। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सीटीवीएस यूनिट के वाइस चेयरमैन और हेड डॉ. रजनीश मल्होत्रा ने बताया कि कार्डियक सर्जरी टीम के साथ सभी उम्र के मरीजों के लिए कार्डियो वैस्कुलर का इलाज यहां मिलेगा।

डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि हमारा टारगेट मरीजों और उनके परिवारों को बीमारी के डायग्नोज और इलाज के दौरान बेहतर सुविधा मुहैया कराना है। यहां नियमित कार्डियक सर्जरी से आगे बढ़कर उन्नत तरीके से रोबोटिक कार्डियक सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव प्रक्रियाओं और नॉन इनवेसिव कार्डियक सर्जरी जैसी प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं। अस्पताल में कम रहना पड़ता है, त्वचा पर कम निशान आते हैं और अस्पताल से जल्दी डिस्चार्ज हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को सारी सुविधायें जल्द ही युनाइटेड मेडिसिटी में मिलेगी। अभी तक इसके अंतर्गत कुल 29 सर्जरी की गयी है। डॉ. रजनीश कहते हैं कि वर्तमान में हार्ट अटैक सारी बीमारियों में नम्बर एक पर है।

इस अवसर पर बताया गया कि प्रयागराज के निवासी डॉ पंकज जल्दी ही विशेष ट्रेनिंग के लिए कनाडा जायेंगे। वहां से लौटने के उपरान्त उसका लाभ शहर वासियों को मिलेगा। डॉ. पंकज ने बताया कि इसके लिए केवल उन्हीं को चुना गया है। वहां से लौटने के बाद यहां के निवासियों को और अच्छा इलाज दूंगा। इस अवसर पर डॉ. प्रभाकर राय, डॉ. मंगल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

विद्या कान्त/मोहित

error: Content is protected !!