कारों की टक्कर से लगी आग, 2 की मौत, 7 जख्मी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आज देर शाम दो कारों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में जीजा-साली की मौत हो गई है, जबकि 07 अन्य जख्मी हो गए। जोरदार टक्कर के कारण एक कार में आग लग जाने से धू-धू कर जल गई। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने आज यहां बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटियाथोक-खरगुपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के पास सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत होने के कारण एक कार में आग लग गयी। परिणाम स्वरूप कार में सवार बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नंद नगर निवासी अमित कुमार शुक्ला (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी शुक्ला (27), बेटा विनायक शुक्ला (03) व साली प्रियंका तिवारी (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दूसरी कार में सवार इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलबा बादीपुर निवासी अलीमुल्ला (28), अलीमुन्निशां (32), हिना खान (14), नाजिया (17) और अरमान (08) जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजवाया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। मृतक अमित कुमार शुक्ला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने अभी-अभी बताया कि मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान एक अन्य जख्मी प्रियंका तिवारी (25) पत्नी विजय कुमार निवासी बसंतपुर राजा थाना इटियाथोक की भी मौत हो गई। इस प्रकार से हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई है।
यह भी पढें : बेटी की हत्या में बाप व सौतेली मां गिरफ्तार
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com