Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलकारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का जनपद में हुआ स्वागत

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का जनपद में हुआ स्वागत

बस्ती (हि.स.) प्रदेश के कारागार मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दारा सिंह चौहान का बुधवार को अनेक सामाजिक, राजनीतिक दलों के लोगों ने रामकेश चौहान के नेतृत्व में बडे वन के निकट फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वे सड़क मार्ग से महराजगंज जा रहे थे। दारा सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों से कहा कि भाजपा की सरकार चौहान समाज के साथ ही सर्व समाज के हितों के लिये लगातार काम कर रही है।

आगामी लोकसभा के चुनाव में चौहान समाज के लोग पूरी ताकत से भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाय। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र सिंह चौहान, रमेश चौहान, लालमन चौहान, भगवत प्रसाद, धर्मेन्द्र चौहान, जगदीश चौहान, रामपाल चौहान, वृजभान चौहान, आत्मा चौहान, रामनरेश चौहान, शैलेन्द्र सिंह चौहान, महेश चौहान, प्रभुनाथ चौहान, हरिश्चन्द्र चौहान, लालमन चौहान, धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।

महेंद्र/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular