कानपुर(हि.स.)। नया कारखाना लगाने में आ रही समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगे। उद्योग स्थापित होने से युवाओं को नौकरी एवं रोजगार के साधन भी सके। परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा जनहित में पूर्ण हो सके। यह बात मंगलवार को रनिया स्थित औद्योगिक इकाई इकाई मयूर वनस्पति परिसर में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में प्रवास के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कही।
उन्होंने व्यापारियों से कहा कि कारखाना विस्तार एवं नया स्थापित करने के दौरान ग्राम समाज एवं दलित समाज की जमीन के बदले दूसरे स्थान पर बराबर की जमीन खरीदें और उसे देकर उन्हें दूसरे जगह स्थापित करें और सरकारी योजना पर भी विचार करेंगे और जल्द ही यह विकल्प भी व्यापारियों को देने का प्रयास करेंगे।
मंत्री नंदी ने उद्योगपतियों के उद्योगों के विस्तार और नए उद्योग लगाने के लिए उन्हें प्रेरित किया तथा सरकार से कोई अतिरिक्त सुविधा प्राप्त करने के लिए भी सुझाव मांगे।
बैठक में मयूर वनस्पति के मालिक मनोज अग्रवाल ने कहा कि रेलवे के माल भाड़े में, वेस्ट बंगाल और हमारे उत्तर प्रदेश में थोड़ा सा अंतर है, जिससे हमारा माल महंगा हो जाता है। जो बराबर होना चाहिए। इसके अलावा उद्योगपतियों ने कहा कि गरीबों के खाने वाली ” बड़ी ” पर जीएसटी 12% की जगह 5% कर दी जाए। जिससे उक्त ज्यादा खपत के माल के माध्यम से, गरीबों को भी सस्ते में माल प्राप्त होगा और मध्यम आय वर्ग को भी इससे लाभ मिलेगा।
उद्योगपतियों ने कहा कि फैक्ट्री के विस्तार में कहीं पर ग्राम समाज की जगह आ जाती है, तो कहीं पर किसी दलित व्यक्ति की जमीन आ जाती है, जिससे बीच का भाग रह जाता है ,और उसके पीछे फैक्ट्री की ही, हमारी पड़ी हुई जमीन से कनेक्टिविटी न होने के कारण से,फैक्ट्री का विस्तार नहीं हो पाता है और हम नया प्लांट नहीं लगा पाते हैं
मंत्री ने तमाम समस्याओं के साथ सुझाव भी मांगे और आश्वस्त किया कि वित्त मंत्री खन्ना के साथ उनकी मीटिंग करा कर जीएसटी के विषय पर समाधान कराएंगे तथा रेलवे के माल भाड़े से संबंधित और उससे व्यावहारिक रूप से पीड़ित उद्योगपतियों के एक 05 सदस्यीय दल को,साथ में,दिल्ली ले जाकर भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट करा कर इस विषमता को भी दूर करवाएंगे। जिससे भाड़े के कारण से,व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में, आप कहीं पीछे न छूट जाए।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से, मंत्री नंदी के साथ विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं उद्योगपतियों में मनोज अग्रवाल एवं ओम प्रकाश अग्रवाल एवं आर के सफ्फड़ एवं टीकम चन्द एवं नवीन जैन एवं राजेंद्र गुप्ता एवं दीपक अग्रवाल आदि लोग शामिल थे।
राम बहादुर/सियाराम
