Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर सेन्ट्रल में तीन नवम्बर को होगी पुराने वाहनों की नीलामी

कानपुर सेन्ट्रल में तीन नवम्बर को होगी पुराने वाहनों की नीलामी

– वाहन नीलामी में बोली लगाने से पहले पांच हजार रुपए नकद करने होंगे जमा

कानपुर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे जहां त्योहारों में यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों को चलवा कर रेलवे का राजस्व बढ़ा रहा है, तो वहीं कानपुर सेन्ट्रल के पार्सल घर में खड़े पुराने वाहनों की नीलामी करने को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। ये जानकारी कानपुर सेंट्रल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को दी।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि पुराने वाहन वाहन खरीदने के इच्छुक लोग तीन नवम्बर को सुबह 11 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। बोली लगाने वाले अपने साथ परिचय प्रमाणपत्र की फोटो प्रति या फिर आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ में जरूर लाएं। बोली लगाने वाले को एडवांस में 5 हजार रुपये की राशि नगद जमा करनी होगी, जिसमें कि अधिकतम बोली लगाने वाले को वाहन दिया जाएगा।

उनका कहना है कि सभी वाहनों की एक-एक करके बोली लगेगी। इसके अलावा वाहन जैसा है, वैसा ही दिया जाएगा। पुराने दोपहिया वाहनों को लेने वालों के लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि दिवाली पर चलाए जा रहे सफाई अभियान में कानपुर सेंट्रल के पार्सल घर में जमा वाहनों की नीलामी तीन नवम्बर को की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular