कानपुर (हि.स.)। कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की सम्भावना के चलते विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने स्वास्थ्य विभाग की तरह इलाज उपलब्ध कराने की ओर कदम बढ़ा दिया है। कानपुर प्रान्त के प्रान्तीय कार्यालय श्रीमुनि हिन्दू इण्टर कालेज गोविंदनगर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रान्तीय सम्पर्क एवं परामर्श केंद्र के साथ ऑक्सिजनेटर एवं क्वारन्टीन केन्द्र स्थापित किया है।
केन्द्र का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव महाना, प्रान्तीय मन्त्री वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रान्तीय संगठन मंत्री मधुराम जी, कानपुर की महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय के कर-कमलों द्वारा विधिवत सनातन विधि से पूजन अर्चन किया।
इस मौके पर प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी ने कहा कि कोरोना महामारी से जन सहभागिता के साथ निपटना होगा। इसमें सरकार व स्वास्थ्य विभाग तो अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठा ही रहे हैं, लोगों को भी आगे आकर हर सम्भव प्रयास करने चाहिए। जिससे आवश्यकता पड़ने पर जनमानस की सेवा की जा सके। इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर यह प्रयास किया गया है जो बेहद सराहनीय है।
इस अवसर पर कानपुर कानपुर दक्षिण के संघचालक प्रेम अरोड़ा, दक्षिण जिला संगठन मन्त्री पीयूष, उत्तर जिला संगठन मन्त्री प्रियम, दक्षिण जिला सह मंत्री रौनक पांडेय, आशीष त्रिपाठी समेतसभी आयामों से कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बताते चलें कि, बीते मई माह में भी जब समाज कोरोना महामारी की दूसरी लहर से संघर्षरत था, उसमें विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे कानपुर प्रान्त में विकट परिस्थितियों में भी अपनी जान की बाजी लगाकर 21422 भोजन पैकेट, 8418 लोगों को औषधि वितरण, 4916 व्यक्तियों को काढ़ा वितरण, 41,150 मास्क वितरण, 923 ऑक्सीजन सिलेंडर, 130 रक्तदान, 1277 स्थानों पर सैनिटाइजेसन, 154 श्मशान सेवा समेत निरन्तर सेवाकार्य किया।
