कानपुर : विशेष कैप पहन कर यातायात व्यवस्था को संभालेंगे यातायात पुलिसकर्मी
– पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने विशेष कैप पहनाकर पुलिस कर्मियों को बढ़ाया मनोबल
– भीषण गर्मी में पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए हर तरह प्रयास जारी : रवीना त्यागी
कानपुर(हि.स.)। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में बुधवार को यातायात व्यवस्था को संभाल रहे पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने विशेष तरह की कैप (टोपी) पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को धूप से राहत दिलाने के लिए कानपुर पुलिस के द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए एक विशेष कैप का पुलिस लाइन में विमोचन किया गया। कैप का विमोचन करते हुए कानपुर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने यातायात व्यवस्था में लगे कर्मियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर यातायात पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवीना त्यागी ने बताया कि यह विशेष कैप है। जो पुलिस कर्मी भीषण गर्मी और धूप में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चला रहे हैं उन्हें इस कैप को पहनने से काफी राहत मिलेगी।
डीसीपी यातायात ने बताया कि पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर जूते उपलब्ध कराने को लेकर भी कई कंपनियों से संपर्क किया गया है। जिससे उनको डामर वाली सड़कों पर खड़े होकर कार्य करने में राहत मिल सकेगी।जल्द ही उसकी व्यवस्था भी की जाएगी।
हिमांशु/मोहित