Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर: रेमडेसिविर का नकली इंजेक्शन बेचने वाले पर रासुका, हरियाणा...

कानपुर: रेमडेसिविर का नकली इंजेक्शन बेचने वाले पर रासुका, हरियाणा का है आरोपी

-पुलिस ने 34 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ ही 4 लाख 69 हजार रुपये भी बरामद किए गए थे
कानपुर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार सचिन कुमार पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। यह जानकारी कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने दी। सचिन के पास से बरामद इंजेक्शन जांच के बाद नकली पाये गये थे। एक माह पहले एसटीएफ व पुलिस ने तीन लोगों को गिरफतार किया था जिसमें सचिन के अलावा दो दवा विक्रेता प्रशांत शुक्ला, संतोष सोनी भी शामिल थे।
दरअसल, अप्रैल महीने में कोरोना वायरस का ग्राफ एकाएक बढ़ा था तो पूरे देश में रेमडेसिविर की कालाबाजारी होने लगी थी। तब पूरे देश में ऐसे दलालों को पुलिस पकड़ रही थी। वहीं, अप्रैल महीने लखनऊ में ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन तक के लिए मारामारी थी। तमाम सरकारी कोशिशों के बाद भी स्थितियां नियंत्रण में नहीं आ पा रही थी। इस बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी शुरू हो गई थी। तब लखनऊ पुलिस ने ठाकुरगंज स्थिति एरा मेडिकल कॉलेज के पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो डॉक्टर भी शामिल थे। पुलिस ने इनके पास से 34 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए थे। यही नहीं इनके पास से 4 लाख 69 हजार रुपये भी बरामद किए गए थे। दरअसल, पुलिस को ठाकुरगंज इलाके में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने 4 लोगों को दबोचा, जिनमें एक डॉ सम्राट पांडेय थे। वह गोंडा के रहने वाले हैं। वहीं, दूसरा डॉ। अतहर लखनऊ निवासी है। पुलिस ने इनके दो एजेंट उन्नाव के विपिन कुमार और तहजीब उल हसन को भी दबोचा था। पुलिस का मानना था कि राजधानी में कालाबाजारी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही दबोचा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular