कानपुर: रक्षाबंधन के दिन पति पत्नी फांसी पर झूले, 5 साल पहले हुई थी शादी

कानपुर के महाजपुर थाना क्षेत्र के रूमा में रक्षाबंधन के दिन पति पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शवों को नीचे उतारा। पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मूलरूप से औरैया के अछल्दा निवासी जयवीर रैदास (25) पत्नी रूबी (22) की पांच साल पहले शादी हुई थी। दोनों रुमा स्थित फैक्टरी में काम करते थे। दो साल से रुमा औद्योगिक क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे थे। पड़ोसी किरायेदार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में पति-पत्नी के बीच आये दिन कलह की बात सामने आ रही है। औरैया के अछल्दा कस्बा के बंसी की मडैया निवासी जयवीर रैदास पत्नी  रूबी के साथ रूमा में रामकुमार के घर किराए पर कमरा लेकर रहता था। दंपती औद्योगिक क्षेत्र रूमा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे।

error: Content is protected !!