Wednesday, January 14, 2026
Homeकानपुरकानपुर में साइबर ठगों से वापस कराए गए 45 लाख रूपए

कानपुर में साइबर ठगों से वापस कराए गए 45 लाख रूपए

कानपुर(हि.स.)। अधिक मुनाफा देने की लालच देकर हुई लाखों की ठगी मामले में बुधवार को कानपुर साइबर सेल थाने की पुलिस ने पीड़ित के खाते में 45 लाख रूपए वापस कराया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र के जे.के.कालोनी निवासी पंकज मिश्रा के पास कुछ दिन पहले उनके फोन नम्बर अनजान नम्बर से व्हाटसप पर एक मैसेज आए। जिसमें वर्क फ्रॉम हॉमजाब के नाम पर बताया गया कि आप को प्रतिदिन 3000 हजार से 4500 रूपए प्रतिदिन दिया जाएगा। इस तरह पीड़ित झांसे में लेकर लगभग 52 लाख की ठगी कर ली गई।

संदेह होने पर पीड़ित ने तत्काल कानपुर साइबर सेल थाने में शिकायत की। यह जानकारी मिलते ही तत्काल थाने में धारा 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके निरीक्षक हरपीत सिंह के निर्देशन में निरीक्षक कमलापति ने जांच शुरू कर दी और तत्काल संबंधित बैंक से पत्राचार शुरू कर दिया।हालांकि पुलिस टीम को अतिशीघ्र सफलता हाथ लग गई और पीड़ित के खाते में आज 45 लाख रूपए वापस कराए गए।

उन्होंने अपील किया है कि कानपुर के वासी वर्क फ्रॉम होम के नाम पर टेलीग्राम व अन्य मैसेंजर के माध्यम से इन्वेस्टमेंट तथा अन्य टास्क के किसी भी लालच से बचे, यदि घटना हो जाती है तो तत्काल 1930 नम्बर से सम्पर्क करें और ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

राम बहादुर/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular