– देशी बम बेचने पर है सख्त मनाही, चिन्हित जगहों पर ही बेचे जाएंगे पटाखे
कानपुर (हि.स.)। दो दिन बाद दीपावली का त्योहार है और पटाखों की बिक्री शुरु हो गई है, लेकिन इस बार नियमों में सख्ती की गई है। इस बार सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स के ही पटाखे बेचे जाएंगे, यानी वे पटाखे बेचे जाएंगे जो पर्यावरण के अनुकूल हैं। इसके साथ ही पुराने पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लग गई है। यही नहीं छोटी दुकानों में पटाखे पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा और निश्चित जगह पर ही बिक्री होगी। पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद पहली बार पुलिस द्वारा जांच के बाद पटाखा लाइसेंस जारी किए गए हैं। कानपुर में इस बार पटाखा का थोक बाजार जाजमऊ के अकील कंपाउंड में लगाया गया है।
पटाखा कारोबारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की शुरुआती बैठक में तय हुआ था कि पिछले वर्ष का स्टाक नहीं बेचा जाएगा। उसे नष्ट किया जाएगा। सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स (वे पटाखे जो पर्यावरण के अनुकूल हैं और पारंपरिक पटाखों की तुलना में 30 फीसद कम प्रदूषकों का उत्सर्जन करते हैं) ही बाजार में बेचे जाएंगे। इसके लिए जगह भी नानाराव पार्क तय कर दी गई है। हालांकि पिछले वर्ष मेस्टन रोड स्थित बिसाती बाजार की गलियों में पटाखों की थोक दुकानें लगती थीं। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि अबकी बार घनी आबादी में पटाखों की बिक्री नहीं होगी। इसके साथ ही छोटी दुकानों पर भी पटाखों की बिक्री नहीं होगी, अगर ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानों में पटाखे बिकेगें वहां पर पूरी तरह से नियमों का पालन कराया जाएगा और वही पटाखे बिकेंगे जो कम प्रदूषण करते हैं।
पुलिस की रहेगी निगरानी
किदवई नगर पटाखा बाजार, गोविंद नगर रामलीला मैदान समेत अन्य स्थानों पर पटाखा बाजार सज गया है। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स ही बेचने की परमीशन दी गई है। इस बार पटाखा दुकानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी होगी। देशी बम, तेज आवाज वाले मिर्ची बम, वायु प्रदूषण फैलाने वाले देशी अनार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
