कानपुर में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता शुरू, अधिकतर पदकों पर टीएसएच के तैराकों का कब्जा

कानपुर (हि.स.)। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व गोल्डी प्रेजेंट्स के संयुक्त रूप से पहली स्पोर्ट्स हब तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान द स्पोर्ट्स हबके ईडब्लूएस के तैराकों का दबदबा रहा है। प्रतियोगिता में अधिकतर पदकों पर टीएसएच के ईडब्ल्यूएस के तैराकों ने कब्जा किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन द स्पोर्ट्स हब टीएसएच आर्य नगर में हो रही है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना और अपर मुख्य सचिव खेल सचिव नवनीत सहगल ने किया। इस मौके पर कानपुर मंडलायुक्त और कानपुर स्मार्ट सिटी के चेयरमैन डॉ राज शेखर और गोल्डी समूह के चेयरमैन आकाश गोयनका भी मौजूद रहे ।

तैराकी प्रतियोगिता शनिवार शाम शुरू की गई। इसमें टीएसएच ईडब्लूएस के 132 समेत कुल 424 तैराक भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का प्रदेश के 32 शहरों में लाइव टेलीकास्ट किया गया। अंडर-9 बालकों की 25 मीटर फ्रीस्टाइल में अनन्या अवस्थी (टीएसएच) ने स्वर्ण, नील यादव ने रजत और पार्थ (टीएसएच) व मनित लांबा ने कांस्य पदक जीता। अंडर-9 बालिका वर्ग में आदिश्री मिश्रा (टीएसएच) ने स्वर्ण, समृद्धि सोनी रजत व दीति चंद्रा ने कांस्य पदक कब्जा जमाया।

शनिवार रात उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना और नवनीत सहगल कार्यक्रम में पहुंचे । कानपुर में यह पहला मौका है ,जब शहर में कोई तैराकी प्रतियोगिता अंडर कवर स्विमिंग पुल में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का खास आकर्षण स्पर्धाओं का एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट रहा।

टीएसएच के निदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीक स्कॉलरशिप) के तैराकों की प्रवेश फीस निशुल्क है। प्रतियोगिता के हर उम्र वर्ग से तीन प्रतिभाशाली तैराकों को चयन करके उन्हें एक साल तक प्रशिक्षण देकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर का तैराक बनाने के लिये तैयार किया जायेगा।

राम बहादुर

error: Content is protected !!