कानपुर में भी 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मेल से दी गई धमकी
कानपुर(हि.स.)। दिल्ली नोएडा एवं लखनऊ के बाद अब कानपुर के भी दस स्कूलों को बम से उड़ाने वाली ई-मेल आई है। सूचना पर सक्रिय हो चुकी पुलिस मुकदमा दर्ज करके बुधवार को जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चंद्र ने दी।
उन्होंने बताया कि नजीराबाद के सनातन धर्म मंदिर स्कूल और बर्रा स्थित केडीएमए स्कूल समेत कानपुर के दस स्कूलों को उड़ाने की धमकी एक ई-मेल के माध्यम से मंगलवार रात दी गई। यह जानकारी होते ही उन्होंने तत्काल देर रात बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों की सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी सहायक पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिया है।
इसके साथ ही साइबर सेल को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया और स्कूल प्रबंधन से प्राप्त शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जाए।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया कि रूस के सर्वर से ई-मेल जनरेट की गई थी। इस तरह की मेल दिल्ली, जयपुर, नोएडा, लखनऊ में भी मेल के माध्यम से धमकी दी जा चुकी है।
राम बहादुर/दिलीप