कानपुर में बम के हमले से सब्जी कारोबारी महिला घायल
कानपुर(हि.स.)। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में सोमवार को सब्जी का कारोबार करने वाली महिला पर दबंग ने बम से हमला बोला दिया, जिसमें वह घायल हो गई। साथ ही कुछ और लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। पुलिस ने घायल महिला को तत्काल अस्पताल भेजा और आरोपित को गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर ने बताया कि सेन पश्चिम पारा में स्थित गोपाल नगर मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहने वाली रचना गुप्ता अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सब्जी का कारोबार करती है। सोमवार सुबह घर से अपने कारोबार के सिलसिले में निकलने वाली थी कि उस पर दबंग युवक ने बम से हमला बोल दिया। अचानक हुई बमबारी से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने बम से हमला कर रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूचना पर सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बम से घायल रचना गुप्ता को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और पकड़े गए आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले गई।
पुलिस कहना है कि महिला के स्वस्थ होने के बाद, उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला पर बम से हमला करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन हमले की वजह समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
राम बहादुर/दीपक/राजेश