Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर में पुख्ता सुरक्षा व्यावस्था में 'ईद-उल-अजहा' की नमाज हुई अदा, कुर्बानी...

कानपुर में पुख्ता सुरक्षा व्यावस्था में ‘ईद-उल-अजहा’ की नमाज हुई अदा, कुर्बानी को लेकर निगरानी

बड़ी ईदगाह में कोविड महामारी के चलते इस बार भी नमाज पर रही रोक

जिले में 260 इंस्पेक्टर व एसआई, 09 क्यूआरटी बटालियन मुस्तैद

एक कम्पनी सीआरपीएफ, एक कम्पनी आरएएफ व दो कम्पनी पीएसी लगाई गई

कानपुर (हि.स.)। कोविड-19 महामारी को देखते हुए कानपुर जनपद में बुधवार को प्रोटोकॉल के तहत ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। ईद की नमाज के लिए इस बार भी बजरिया व कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित बड़ी ईदगाह में लाखों लोगों के एक साथ अदा नहीं हो सकी। नमाज को लेकर भीड़ मस्जिदों में न पहुंचे, इसको लेकर पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यावस्था कर रखी थी।

सभी मस्जिदों में निगारनी के साथ मुस्लिम धर्मगुरूओं से पहले से ही बातचीत कर ली गई थी। एक समय में मस्जिदों में पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की इजाजत थी, इसको देखते हुए मुस्लिम समुदाय ने भी महामारी प्रोटोकॉल का स्वागत किया और नियमों के तहत घरों में रहकर नमाज अता की और एक-दूसरों को मुबारकबाद देने का दौर शुरु हो गया। मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, एडीजी जोन भानु भास्कर, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने ‘ईद-उल-अजहा’ की मुबारकबाद देते हुए शांति व सौहार्द के साथ बकरीद का पर्व मनाने की अपील की।

तीन जोन में बांटी गई सुरक्षा व्यवस्था

जिले में बकरीद की नमाज के लिए पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शहर के तीनों जोनों में सुरक्षा का खाका खींचा गया। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने बैठक करके सुरक्षा चाक चौबंद करने की तैयारी कर ली। त्योहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाए इसके लिए सीआरपीएफ, पीएसी और क्यूआरटी टीमों को भी मुस्तैद किया गया है।

260 इंस्पेक्टर/एसआई, 09 क्यूआरटी बटालियन रहा मुस्तैद

जिले में बकरीद की नमाज को लेकर पुलिस आयुक्त असीम अरुण द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। उन्होंने निगरानी के लिए 260 इंस्पेक्टर/एसआई, 381 हेडकांस्टेबल, 551 कांस्टेबल, 125 महिला कांस्टेबल, 09 क्यूआरटी की टीमें लगाई थी। इसके साथ ही एक कम्पनी सीआरपीएफ, एक कम्पनी आरएए व 02 कंपनी पीएसी को भी नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए तैनात किया गया। इसके अलावा पुलिस के आलाधिकारी भी शहर का भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहें।

जोन में इस तरह से तैनात रहा सुरक्षा बल

पूर्वी जोन में डीसीपी पूर्वी अनूप सिंह के साथ ही 78 इंस्पेक्टर व एसआई, 105 हेडकांस्टेबल, 237 कांस्टेबल, 42 महिला कांस्टेबल और 03 क्यूआरटी टीमों को लगाया गया है।

इसी तरह दक्षिण जोन में डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी के साथ ही 93 इंस्पेक्टर व एसआई, 125 हेडकांस्टेबल, 134 कांस्टेबल, 48 महिला कांस्टेबल और 02 क्यूआरटी टीमों को लगाया गया है।

पश्चिम जोन में डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी के साथ ही 89 इंस्पेक्टर व एसआई, 151 हेडकांस्टेबल, 180 कांस्टेबल, 35 महिला कांस्टेबल और 04 क्यूआरटी टीमों को लगाया गया है। डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी ने बकरीद पर मस्जिदों में नमाज के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए मस्जिदों में भीड़ को जमा नहीं होने दिया जा रहा है।

एक समय में सिर्फ पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की इजाजत है। सभी से घरों में नमाज अदा करने की अपील की गई थी। अपील का मुस्लिम समुदाय ने पूरी तरह से पालन किया। वहीं धर्मगुरूओं का भी इसमें बखूबी साथ मिला। सभी के सहयोग से जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular