कानपुर में दो लोगों के खिलाफ मतांतरण का केस दर्ज
-अब तक दर्ज हुए पांच मामलों की एसआईटी से जांच कराने की तैयारी
कानपुर(हि.स.)। कोहना थाने में दो लोगों के खिलाफ मतांतरण का मुकदमा शुक्रवार को दर्ज किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मुकदमा पुराना कानपुर मन्नी पुरवा की रहने वाली बबली देवी की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कानपुर में एक के बाद एक मतांतरण से जुड़े हुए 5 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। इन सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। इस तरह मतांतरण के मामले की निष्पक्ष जांच और इस पर रोक लगाने के लिए अब एसआईटी से जांच कराने का विचार किया जा रहा है। इन सभी प्रकरणों को पुलिस आयुक्त के सामने रखकर अनुमति मांगी जाएगी, जिससे मतांतरण से जुड़े सभी मामलों की निष्पक्ष जांच हो सके।
उन्होंने बताया कि पुराना कानपुर मन्नी पुरवा निवासी बबली देवी पत्नी छोटू ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी चाची और बहन समेत मोहल्ले के कई लोगों का मतांतरण कराकर ईसाई बना दिया गया है। अब हम लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है। पहले 10 हजार रुपए का लालच दिया गया और अब जबरन प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। विरोध करने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
उसने तहरीर में दिया है कि मनीषा, उमा देवी मतांतरण कर ईसाई बन गई हैं। दोनों के घर आने वाले मैकलोन सिंह और मौरिस सिंह ईसाई बनाने के बाद मोहल्ले के लोगों को धीरे-धीरे लगातार प्रार्थना सभा में शामिल होने और धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं। धर्मांतरण करने वालों को 10 हजार रुपए, उपचार और शादी कराने समेत अन्य लालच दे रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों से परेशान होकर लोगों ने बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों को सूचना दी। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी कृष्णा तिवारी समेत कई लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि मन्नी पुरवा में रहने वाली महिला बबली की तहरीर पर मैकलोन सिंह और मौरिस सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
राम बहादुर/सियाराम