कानपुर में डीसीपी मध्य को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

कानपुर (हि.स.)। पुलिस उपायुक्त मध्य को एक विवादित संपत्ति मामले को लेकर धमकी दी गई है। इस संबंध में स्वरूप नगर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। यह जानकारी रविवार को स्वरूप नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा ने दी।

स्वरूप नगर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस उपायुक्त मध्य के पद पर प्रमोद कुमार आईपीएस हैं। एक विवादित संपत्ति को सीज करने का आदेश करने के बाद शनिवार देर शाम उनके फोन पर खुद को अधिवक्ता बता कर धमकी दिया कि यह कार्रवाई क्यों की जा रही है। धमकी की जानकारी होते ही पुलिस कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन चुका है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई तथ्यों को बखूबी परखने के बाद की जाएगी। आरोपित की भी तलाश जारी है।

राम बहादुर/दिलीप

error: Content is protected !!