कानपुर में छात्र के मतांतरण मामले में दो माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
कानपुर (हि.स.)। कैंट थाने में न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को छात्र के मतांतरण मामले में गुरुवार रात कैंट स्थित सेंट इलाइमसिस स्कूल की प्रधानाचार्य और अध्यापिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह जानकारी शुक्रवार को सहायक पुलिस आयुक्त कैंट बृज नारायण सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित सेंट एलाइम सिस स्कूल की टीचर ने स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र को धर्मांतरण करने पर मजबूर कर उसके साथ जबरन धर्मांतरण करने का प्रयास किया। यह आरोप छात्र के पिता ने लगाया है। आरोप है कि स्कूल की एक टीचर ने उनके पुत्र को प्रेमजाल में फंसाकर रुद्राक्ष की माला तोड़ दी और मतांतरण करने लगे, जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्य सहित पांच लोग शामिल थे। जब इसी शिकायत कैंट थाने में गई थी तो प्रभारी निरीक्षक ने थाने से भगा दिया।
पीड़ित पिता का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और भगा दिया था। इस संबंध में पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया है।
राम बहादुर/मोहित