कानपुर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के फेज-02 की हुई शुरुआत

कानपुर (हि.स.)। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कानपुर नगर के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर शुरू किए गए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गुरुवार को फेज-02 के तहत शहर के एक निजी अस्पताल ने नगर के 10 चौराहों को गोद लेने की पहल की ।

पुलिस आयुक्त ने दि पनेशिया मल्टीसुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के एमडी डॉ. विकास शुक्ला को धन्यवाद दिया और कहा कि त्रिनेत्र एम्बेसडर बन कर 10 चौराहों को गोद लिया है। इससे पूर्व ऑपरेशन त्रिनेत्र के फेज-01 में कुल 160 चौराहों को लिया गया।

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में जुडकर महत्वपूर्ण चौराहों व तिराहों को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरों के स्थापन में सहयोग करने की अपील की गई थी । इसी क्रम में आज दि पनेशिया मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल ने सामाजिक जिम्मेवारी के तहत अपने स्मार्ट शहर को अधिक सुरक्षित शहर बनाने के लिए अपने हाथ आगे बढाये हैं।

राम बहादुर//बृजनंदन

error: Content is protected !!