Wednesday, January 14, 2026
Homeकानपुरकानपुर में एसी हेलमेट लगाकर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक सिपाही

कानपुर में एसी हेलमेट लगाकर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक सिपाही

– ट्रायल के लिए मंगाए गये सात एसी हेलमेट, सफलता पर दिया जाएगा आर्डर

कानपुर (हि.स.)। जनपद में भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच सड़क पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए एक राहत भरी खबर है। गर्मी के कारण चौक-चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मियों की तकलीफ और परेशानियों को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस एसी वाला हेलमेट खरीदने की तैयारी कर रही है। ट्रायल के तौर पर संबंधित हैदराबाद की एक कंपनी ने सात एसी हेलमेट कमिश्नरेट पुलिस को भेजा है। अगर यह ट्रायल सफल और किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं रहा तो कमिश्नरेट पुलिस संबंधित कंपनी को आर्डर देकर पर्याप्त मात्रा में एसी हेलमेट मंगाएगी। जिससे चौराहों पर चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक सिपाहियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी।

डीसीपी यातायात आरती सिंह ने शनिवार को बताया कि एसी हेलमेट बनाने वाली हैदराबाद की एक कंपनी से ट्रायल के तौर पर सात एसी हेलमेट मंगाए गये हैं। इन हेलमटों को ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाहियों को दिया गया है, अगर ट्रायल सफल रहा तो टेंडर के जरिये बल्क में एसी हेलमेट मंगाए जाएंगे, ताकि चौराहों पर ड्यूटी करने वाले सिपाहियों को गर्मी से सहूलियत मिल सके।

उन्होंने बताया कि खुद इस खास हेलमेट को पहनकर ट्रायल लिया और इससे उन्हें काफी राहत महसूस हुई। यह हेलमेट बैटरी और चिप से चलते हैं। इसे खास तौर पर धूप और गर्मी में काम करने के लिए बनाया गया है। डिस्चार्ज हो जाने पर इसे मोबाइल की तरह चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 4-6 घंटे काम करता है। ठंड के लिए इसमें एक चिप लगी है, जिससे हेलमेट के अंदर पंखे के जरिये कूलिंग सिस्टम चलेगा। वजन और डिजाइन में आरामदायक होने से इसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

अजय/दीपक/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular