कानपुर में एसटीएफ ने पकड़ी एक करोड़ की अवैध शराब, एक तस्कर गिरफ्तार
कानपुर (हि.स.)। एसटीएफ और महाराजपुर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को लगभग एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी पवन मिश्र ने बताया कि पंजाब निवासी उदयभान सिंह एक ट्रक में लगभग एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से लेकर बिहार के लिए जा रहा था। एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के उपनिरीक्षक रणेन्द्र सिंह और उनकी टीम को सूचना मिली कि लाखों की शराब को तस्करी कर अवैध रूप से बिहार लेकर जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि करते हुए महाराजपुर पुलिस से संपर्क किया और उस ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया गया।
पकड़े गए ट्रक चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए तस्कर से गिरोह में सक्रिय अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
राम बहादुर/दीपक/मोहित