कानपुर में ईंट से कूचकर युवक की हत्या
कानपुर (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। सोमवार को घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
कर्नलगंज के सहायक पुलिस आयुक्त अकमल खान ने बताया कि कन्नौज निवासी प्रदीप कुमार (25) नवाबगंज थाना क्षेत्र में चिड़ियाघर के पास किराये का कमरा लेकर रहता था। सोमवार की सुबह उसका शव कमरे से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर सड़क के किनारे लहूलुहान पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नवाबगंज थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वारदात से संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।
एसीपी ने बताया कि प्रदीप की सिर में ईंट से वार करके मौत के घाट उतारा गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे शव को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए। उसकी हत्या की खबर परिवार वालों को दी गई है। इस संबंध में तहरीर मिलते ही हत्या का मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्या से संबंधित कुछ क्लू पुलिस को मिले हैं, जिसके आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी है।
राम बहादुर/दीपक/दिलीप