Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर में आईपीएस के भाई से बाइक सवार लुटेरों ने की लूट

कानपुर में आईपीएस के भाई से बाइक सवार लुटेरों ने की लूट

– कर्नाटक कैडर में है पीड़ित का भाई आईपीएस

कानपुर(हि.स.)। जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास एक में एक निजी अस्पताल से अपनी बहन को दिखाकर साथ घर जा रहे कर्नाटक कैडर में आईपीएस शिवांशु राजपूत के चचेरे भाई के साथ मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटकर फरार हो गये। लूट का शिकार हुए युवक ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

पूछताछ के दौरान लूट का शिकार हुए युवक शशांक राजपूत उर्फ सत्यम ने पुलिस को बताया कि वह आवास विकास एक में रहता है। देर रात अपनी बहन के साथ निजी अस्पताल में डॉक्टर के यहां से दिखाकर घर वापस जा रहा था। इस दौरान उसके मोबाइल पर कॉल आ गया और वह बात करते घर जा रहा था। तभी आवास विकास एक रोड पर पानी की टंकी के पास पीछे से आये दो बाइक सवार लुटरों ने मोबाइल लूट लिया। घटना को लेकर जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार लुटेरे भाग निकले। पीड़ित शशांक ने बताया कि उनके चचेरे बड़े भाई शिवांशु राजपूत आईपीएस है और वर्तमान में कर्नाटक में तैनात है।

आईपीएस के भाई के साथ लूट की सूचना पर पनकी रोड चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला है। पूछताछ के आधार पर बाइक सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular