कानपुर : मिशन भारत ओ-2 के तहत ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बनाने में उद्यमियों की मदद करेगा आईआईटी कानपुर
कानपुर । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने देश के उद्यमियों और एमएसएमई सेक्टर को उत्तम गुणवत्ता के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के निर्माण में मदद की पेशकश की है। संस्थान के स्टार्टअप इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल के बोर्ड मेंबर और स्टार्टअप ‘फर्स्ट’ के निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस की घातक दूसरी लहर के बीच आज देश के सामने ऑक्सीजन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। आज ‘मिशन भारत ओ2′ की घोषणा की गई है, जिसके तहत संस्थान देश के एमएसएमई और निर्माण क्षेत्र के उद्यमियों को आक्सीजन कंसंट्रेटर के निर्माण में मदद के लिए आमंत्रित कर रहा है। उन्होंने कहा हम चाहते है कि वह हमारे साथ आकर काम करे। संस्थान उनको हर तरह की सुविधा देगा। कच्चा माल, फंडिग, मार्केटिंग, मैंटोरिंग की सुविधा उनका स्टार्टअप उपलब्ध कराएगा। हम चाहते है कि सब मिल कर जून के महीने तक 20 से 30 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का निर्माण कर लें ताकि देश में महामारी के कारण जा रही बहुत सारी जाने बचाई जा सके। श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि पिछले साल कोरोना काल के दौरान इंक्यूबेनेटर सेल के 20 सदस्यीय दल ने विश्व स्तरीय वेंटिलेटर का निर्माण किया था, जो आज देश के 1200 अस्पतालों में मरीजों की जिंदगी बचा रहे हैं।