Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर : माशूका से सात फेरों की खातिर प्रेमी बना चोर, दोस्त...

कानपुर : माशूका से सात फेरों की खातिर प्रेमी बना चोर, दोस्त समेत गिरफ्तार

चोरी में शामिल दोस्त की ही बुआ के घर से लाखों के जेवरात किए थे पार 
पुलिस ने 24 घंटे में लाखों की चोरी का किया खुलासा

कानपुर (हि.स.)। कानपुर में गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए एक युवक चोर बन गया। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोस्त अपनी ही बुआ के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात बटोर ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही बजरिया थाना पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की खुलासा कर दिया और प्रेमिका से शादी करने से पहले पुलिस ने उसे साथी समेत धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से सात लाख के जेवरात बरामद कर लिए हैं। 
बजरिया थानाक्षेत्र के कर्नलगंज में रहने वाला 19 साल का कमल पासवान का क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते वह लड़की को घर से भगा ले गया। वह प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके पास रुपयों का इंतजाम नहीं था। शादी और प्रेमिका के खर्चों को उठाने के लिए उसने चोरी की योजना बनाई। इस योजना में उसने अपने दोस्त मोहम्मद शाहरुख को भी शामिल कर उसकी बुआ के घर पर चोरी की योजना बनाई। साजिश के तहत दोनों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों ने सोने के जेवरातों को आपस में बांट लिया। 
पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में बजरिया थाने में हुई चोरी की घटना का खुलासा शुक्रवार को किया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी सीसामऊ निशांत कुमार के नेतृत्व में बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव के साथ पुलिस की टीम ने जांच की और मुकदमा दर्ज करते हुए 24 घंटे में ही घटना के आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने ईदगाह तिराहे के पास से कमल पासवान को प्रेमिका के साथ भागते समय पकड़ लिया। 
पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी में हुए बंटवारे का माल भी बरामद कर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद शाहरुख को भी दबोचते हुए बाकी के जेवरात भी बरामद कर लिए। घटना में दोनों के कब्जे से लगभग सात लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular