Wednesday, January 14, 2026
Homeस्वास्थ्यकानपुर : बेड बढ़ाकर वायरल पीड़ित बच्चों का करें बेहतर इलाज :...

कानपुर : बेड बढ़ाकर वायरल पीड़ित बच्चों का करें बेहतर इलाज : डॉ राजशेखर

– एलएलआर अस्पताल का निरीक्षण कर मंडलायुक्त ने जानी इलाज की व्यवस्थाएं

कानपुर (हि.स.)। जनपद में वायरल बुखार और डेंगू जनित बीमारियों से पीड़ित बच्चों के इलाज का हाल जानने शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ राजशेखर हैलट अस्पताल के बाल रोग पहुंचे। उन्होंने वायरल के प्रकोप से पीड़ित बच्चों को एक ही बेड पर दो का इलाज होता देख बेड बढ़ाकर व्यवस्था को और दुरूस्त करने के निर्देश बाल रोग विभागाध्यक्ष को दिए। निरीक्षण के दौरान मेटरनिटी विंग स्थित पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) में मरीजों को हाल जानकर उनके बेहतर इलाज के साथ दवाएं दिए जाने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर बुखार और डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा और सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह के साथ हैलट के बाल रोड में चल रहे इलाज की व्यवस्था को परखने पहुंचे। वह सबसे पहले बुखार पीड़ित बच्चों के इलाज का हाल जानने मेटरनिटी विंग स्थित पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) पहुंचे। मंडलायुक्त को प्राचार्य प्रो. संजय काला, बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो. यशवंत राव और डा. नेहा अग्रवाल से बच्चों की स्थिति और इलाज के बारे में जानकारी की। यहां पर उन्होंने इलाज व्यवस्था देखी और उस पर संतुष्टि जाहिर की। मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने लगातार मरीजों की संख्या के बढ़ने को लेकर निर्देशित किया। उन्हें बताया गया कि पहले 120 बेड की व्यवस्था यहां पर थी जिसे पहले बढ़ाकर 144 कर दिया है और अब यह संख्या बढ़ाकर 200 कर दिए जाएंगे, ताकि बुखार पीड़ित बच्चों को इलाज लगातार मिल सके। यह संख्या मरीजों के आने पर और बढ़ा दी जाएगी।

बाल रोग का निरीक्षण करने व वहां की व्यवस्था से संतुष्ट मंडलायुक्त एलएलआर इमरजेंसी पहुंच गए। वहां की स्थिति देखी और मेडिसिन आइसीयू भी देखा और मरीजों से इलाज के बारे भी जानकारी ली।मंडलायुक्त ने ई-फार्मेसी से इमरजेंसी, आईसीयू और सभी वार्डों को जोड़ने का निर्देश दिया। इस पर प्राचार्य प्रो. संजय काला ने एक माह में पूरी तरह क्रियाशील करने की बात कही है। मंडलायुक्त ने हर हाल में दवाओं की आनलाइन इंडेंट व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला, प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या, सीएमएस डा. शुभ्रांशु शुक्ला एवं बाल रोग अस्पताल के सीएमएस डा. मनीष यादव साथ रहें।

12 पंजीकरण काउंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार

हैलट अस्पताल की इमरजेंसी से निकलने के बाद मंडलायुक्त डॉ राजशेखर कैंटीन के पास बने कर्मचारी वाहन स्टैंड की जगह पर प्रस्तावित पंजीकरण काउंटर की जगह दिखाई गई। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने उन्हें के साथ जगह पर निरीक्षण करते हुए बताया गया कि मरीजों की अत्याधिक भीड़ होने से दिक्कत होती है। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन कराने में मुश्किल होती है। इसको देखते हुए यहां पर 12 पंजीकरण काउंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है, ताकि भीड़ की स्थिति में भी बेहतर व्यवस्था बनी रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular