कानपुर : बेटों से मारपीट करने वालों पर पिता ने की फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत
— मामूली बात पर भिड़े थे दोनों पक्ष, पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्रों समेत तीन को किया गिरफ्तार
कानपुर (हि.स.)। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र इलाके में देर रात मामूली विवाद के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेतेे हुए जांच पड़ताल मेंं जुट गई।
जानकारी के अनुसार, रतनपुर कालोनी निवासी मोनू और धर्मेंद्र का काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। किसी बात को लेकर दोनों में बीती देर रात फिर विवाद हो गया। कुछ लोगों के बीच में पड़ने पर मोनू अपने घर चला गया। उसी दौरान अपना दबदबा दिखाने के लिये धर्मेन्द्र अपने कुछ साथियों के साथ मोनू के घर पहुंच गया और मोनू को घर के बाहर बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट करने लगा। मारपीट देख भाई को बचाने में सोनू ने पथराव कर दिया और दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे। इसी दौरान मोनू के पिता त्रियोगी नारायण उर्फ राकेश ने अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर निकल आए और उन्होंने गोली चला दी। गोली धर्मेंद्र की गर्दन में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और मारपीट करने के आए धर्मेंद्र के अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पनकी थाना प्रभारी दधिबल तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके से आरोपी मोनू, उसके भाई सोनू और पिता त्रियोगी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना को लेकर डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी ने बताया कि दो पक्षों में रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। इस बीच दोनों पक्षों की ओर से मारपीट के दौरान एक पक्ष के गोली चलाने से एक युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रहा है।