Friday, January 16, 2026
Homeकानपुर कानपुर: बेटी का गला घोंटकर पिता ने की आत्महत्या

 कानपुर: बेटी का गला घोंटकर पिता ने की आत्महत्या

कानपुर(हि.स.)। नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी मोहल्ले में गुरुवार को एक पिता ने बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व उसने पत्नी की नाक काटी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जबतक दोनों के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक कुछ नहीं बताया जा सकता है।

पुलिस उपायुक्त साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि नौबस्ता के गल्ला मंडी निवासी छोटे(35) प्राइवेट काम करके बेटी आरजू(14) एवं पत्नी का भरण-पोषण करता था। गुरुवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद में मतदान हो रहे हैं। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गांव में पुलिस के अधिकारी व पुलिस बल मुस्तैदी से ड्यूटी में लगे हुए थे। इसी बीच सूचना मिली कि पिता-पुत्री का शव पाया गया है।

हत्या की खबर मिलते ही पुलिस उपायुक्त साउथ सलमान ताज पाटिल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त अभिषेक पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। वारदात को अंजाम देने से पूर्व छोटे ने अपनी पत्नी की नाक काट दी है। इसके बाद बेटी की हत्या का स्वयं ने खुदकुशी कर ली।

पूछताछ में परिवार से पता चला है कि छोटे की पत्नी आठ महीने पहले कहीं चली गई थी और दो-तीन दिन पहले ही वह घर लौटी। छोटे ने किस मकसद से हत्या की है, इसके बारे में जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त साउथ ने बताया कि परिवार से तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महमूद/राजेश तिवारी

RELATED ARTICLES

Most Popular