कानपुर : पेगासस जासूसी के जरिये लोकतंत्र को तानाशाही तंत्र में बदल रही सरकार : कांग्रेस

चन्द्रशेखर आजाद को याद कर पेगासस के विरोध में कांग्रेसियों ने किया उपवास

कानपुर (हि.स.)। पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक विरोध कर जनता के बीच सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है। इसी क्रम में दक्षिण कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को याद कर पेगासस जासूसी कांड के विरोध में उपवास रखा। कांग्रेसियों ने यह भी आरोप लगाया कि पेगासस के जरिये सरकार लोकतंत्र को तानाशाही तंत्र के रुप में बदलने का कुत्सित प्रयास कर रही है।

शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के तत्वावधान में शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा पेगासस जासूसी कांड के विरोध में गोल चौराहा स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर कांग्रेस जनों ने उपवास किया। दक्षिण अध्यक्ष डा. शैलेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मोदी सरकार द्वारा नेताओं, पत्रकारों, रक्षा जनों की की जा रही जासूसी का विरोध करने के लिए काली पट्टी बांधकर उपवास किया। उपवास के दौरान कांग्रेसजन मोदी सरकार मुर्दाबाद, लोकतंत्र की हत्या, निजता का हनन, शहीदों का अपमान जैसे नारे लिखी तख्तियां हाथ में लिए थे।

डा.दीक्षित ने कहा कि केन्द्र में बैठी मोदी सरकार विदेशी शक्तियों के माध्यम से राजनीतिज्ञों, पत्रकारों, रक्षा प्रमुखों तथा उद्योगपतियों की पेगासस द्वारा जासूसी का जो घिनौना कार्य कर रही है, इससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है। भाजपा सरकार लोकतंत्र को तानाशाही तंत्र में बदलने का जो कुचक्र कर रही है, यह आजादी के अमर शहीदों का अपमान है। जासूसी कराना आम नागरिक की निजता का हनन है, संविधान प्रदत्त अधिकारों का अपहरण है। मोदी सत्ता में बने रहने के लिए जनादेश का अपमान कर रहे हैं। जासूसी कांड सरकार की बदनीयती को उजागर कर रहा है। डा. दीक्षित ने मांग की, कि उच्च न्यायालय की देखरेख में इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, और दोषियों को सजा मिलनी चाहिये।

इस दौरान राजेंद्र चक, मंकू ठाकुर, आर के जगत, विनोद सिंह, अवनीश सलूजा, हर्षित सिंह, सरिता सेंगर, अमित मिश्रा, बिन्नू रावत, बृजेश गुप्ता, महेंद्र बाजपेई, सोनू सिंह, हरि किशन भारतीय, नवाब भाई, मोहम्मद आजाद आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!